DTH की जगह लेगा ₹50 का यह नया माइक्रो एंटीना, भारत की नई खोज ( IN HINDI )


DTH छतरी का गया जमाना अब आया नया माइक्रो एंटीना

भारत का फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट, सबसे अधिक विदेशी सैलानी आते हैं इन जगहों पर ! हिंदी में  http://talkingstar1997.blogspot.com/2017/11/blog-post_18.html

तकनीक  के साथ इंटरटेनमेंट की दुनिया में बहुत बड़े बदलाव होते जा रहे हैं, पहले लोग अपने घरों में टीवी को मोटे डिश से कनेक्ट किया करते थे| समय बदला और लोगों ने सैटेलाइट सेट टॉप बॉक्स का इस्तेमाल किया जिसके लिए डी.टी.एच छतरी छत पर लगानी पड़ी, लेकिन अभी अभी तक जमाने की बात हो चुकी है क्योंकि आने वाले समय में एक बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है | हम लोगों की छतों से डी. टी.एच की छतरी भी उतरने वाली है क्योंकि जगह लेने वाला है यह नया माइक्रो एंटीना|
दुनिया जितनी तेजी से बदल रही है, उतनी ही तेजी से तकनीक में भी बदलाव आ रही है । अब डी.टी.एच की जगह लेंगे माइक्रो स्ट्रिप एंटीना। इस माइक्रो एंड टीना को छतों पर लगाने की आवश्यकता नहीं है, तो किस मायने में है यह अलग आइए जानते हैं। 2 से 3 सेंटीमीटर आकार के चिप नुमा माइक्रो स्ट्रिप एंड टीना को कमरे के अंदर रखे सर्विस बॉक्स से लगाया जा सकता है। यह बॉक्स फिलहाल घर के बाहर या छत पर लगे डिश एंटीना के तार से कनेक्ट होता है जबकि दूसरी और टीवी से अब डिश एंटीना के स्थान पर इस ए माइक्रो स्ट्रिप एंटीना को कनेक्ट कर सब्सक्राइब चैनल को देखा जा सकेगा।

{ आयुर्वेदिक एंड ब्यूटी टिप्स ! सहजन के पत्ते का इस्तेमाल 300 बीमारियों को नष्ट करता है और त्वचा में निखार लाता है http://talkingstar1997.blogspot.com/2017/11/300.html  }

यह माइक्रो स्ट्रिप एंटीना पंजाब फतेहगढ़ साहिब स्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर जसपाल सिंह ने तैयार किया है। तो कहा जा सकता है कि भारत ने खुद का स्वदेशी माइक्रो स्ट्रिप एंटीना तैयार किया है इसे अब विदेश से खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

रोचक तथ्य है इसकी कीमत, इसका मूल्य मात्र ₹50 है। इसके निर्माण के समय व कीमत दोनों में बचत होगी इस एंटीना को बनाने में अधिकतम ₹50 का खर्च आएगा। इसके लिए किसी लेबोरेटरी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तो सोच सकते हैं कि महंगी डी.टी.एच की जगह यह कितनी तेजी से पूरे देश में अपने पैर पसार सकता है। अन्य खबरों के लिए मुझे फॉलो करें|
Talkingstar1997
Apurv krishna

Comments